तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे,दिल्ली-चेन्नई रूट पर कई ट्रेनें फंसी

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में पेद्दापल्ली जिले के राघवपुर और कन्नाल के बीच एक मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है। खासकर दिल्ली और चेन्नई के ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ इस हादसे के बाद कई ट्रेनें घंटों तक फंसी रही। 

Nov 13, 2024 - 13:01
 4
तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे,दिल्ली-चेन्नई रूट पर कई ट्रेनें फंसी
11 coaches of goods train derailed in Telangana

मालगाड़ी पेद्दापल्ली (Peddapalli) जिले के राघवपुर और कन्नाल के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 11 डब्बे अचानक पटरी से उतर गए। मालगाड़ी (goods train) लोहे की कॉइल लेकर गाजियाबाद (Ghaziabad) से काजीपेट जा रही थी। डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली-चेन्नई (Delhi-Chennai) मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें के साथ पैसेंजर ट्रेनें और अन्य मालगाड़ियां भी ट्रैक पर फंसी रही | यात्रियों को इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई ट्रेनों की गति बहुत धीमी हो गई या वे बीच रास्ते में रुक गईं। 

घटनास्थल पर पहुंची रेलवे कर्मचारियों की टीम

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के साथ रेलवे कर्मचारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कर्मचारियों ने यातायात सुचारु करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया. हालांकि इस दुर्घटना के कारण यातायात में देरी होने के कारण कई ट्रेनें घंटों तक अपने निर्धारित समय से पीछे चलने लगीं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अगले कुछ घंटों में इस हादसे से निपटने के लिए कई उपाय किए है। 

रेलवे ने शुरू की दुर्घटना की जांच

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए है। ऐसे बड़े हादसों के कारण यात्री और मालवाहन दोनों का समय और सामान प्रभावित होते हैं। इसलिए रेलवे प्रशासन ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हो सके और रेलवे यातायात को और सुरक्षित बनाया जा सके।