जबलपुर के गोहलपुर क्षेत्र में 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
गोहलपुर थाना अंतर्गत कल क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर थाने द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के इंजेक्शन बेचने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी।
क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
गोहलपुर थाना अंतर्गत कल क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर थाने द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के इंजेक्शन बेचने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। महेंद्र साहू नामक व्यक्ति जो शांति नगर गली नंबर 8 का रहने वाला है। इसके द्वारा नशीले इंजेक्शन बिकवाये जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर में घेरा बंदी कर आकाश कोरी निवासी झंडा चौक रांझी एवं महेंद्र उर्फ बाबू प्रेम सागर, सौरभ साकेत शांति नगर को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 18360 हजार नग नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभी इन सब का मुख्य आरोपी महेंद्र साहू अभी भी फरार है। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की V-TRANS ट्रांसपोर्ट चण्डाल भाटा गोहलपुर मे गुजरात से BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जो मादक पदार्थ विनिर्मित औषधी है के कार्टून ट्रांसपोर्ट में आकर रखे हैं जिनके द्वारा माल बुलाया गया है एवं माल को लेने के लिये आ रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई V-TRANS ट्रांसपोर्ट चण्डाल भाटा के गोदम सें तीन लड़के अपने-अपने हाथ में एक-एक कार्टून उठाये बाहर निकल रहे थे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम क्रमश: आकाश कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंण्डा चौक रांझी, महेन्द्र सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग, सौरभ साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना गोहलपुर बताये पुलिस द्वारा हाथ में लिये कार्टून के संबंध में पूछन पर आकाश कोरी ने बताया कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं हमारे द्वारा BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/ एमएल जिले मे अलग अलग स्थानों पर नशे के लिये बेचने हेतु बुलाई जाती है उक्त क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है एवं गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिये उक्त सामग्री का आर्डर कर बुलाकर विक्रय किया जाता है आज भी हमारे द्वारा 17 कार्टून BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल नशे के इंजेक्शन बुलाये गये हैं जिसमें 17 कार्टून के साथ बिल भी पेश किया गया। तीनों के हाथ में रखे कार्टून को खोलकर चैक करने पर BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल के एक कार्टून में 36 डिब्बे में (6 इनटू 5) 30 इंजेक्शन कार्टून में कुल 1080 इंजेक्श्न होना पाये गये, इस तरह तीनों व्यक्तियों के द्वारा 17 कार्टून में BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/ एमएल के जिसमें 18360 इंजेक्शन होना पाये गये । आरोपी आकाश कोरी, महेन्द्र सोनकर, सौरभ साकेत से उपरोक्त इंजेक्शन उक्त माल की रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेज, अंग्रेजी में लिखे न्यू बालाजी फार्मा प्रोपाईटर की मोहर जप्त करते हुये आरापियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा की तलाश जारी है।