परीक्षा पे चर्चा के लिए 3 करोड़ रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें रजिस्ट्रेशन का पिछला आंकड़ा जहां 2.26 करोड़ था, वहीं इस बार ये 3 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम का आंठवा संस्करण जनवरी के अंत में आयोजित होने की संभावना है।

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें रजिस्ट्रेशन का पिछला आंकड़ा जहां 2.26 करोड़ था, वहीं इस बार ये 3 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम का आंठवा संस्करण जनवरी के अंत में आयोजित होने की संभावना है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। पैरेंट्स और टीचर्स के साथ भी संवाद होता है।
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा से जुड़ी चिंताओं को उत्सव और सीखने के अवसर में बदलने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में निरंतर प्रगति कर रहा है। आठवें संस्करण ने भारत और विदेशों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के 2.79 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ बड़ी सफलता प्राप्त की है।
2025 के लिए इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Mygov.in पर 14 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ और 14 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। मंत्रालय का कहना है कि यह कार्यक्रम परीक्षा से तनाव को कम करने और छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में काफी प्रभावी साबित हुआ है। मंत्रालय का कहना है कि यह कार्यक्रम परीक्षा से तनाव को कम करने और छात्रों को सही दिशा दिखाने में काफी सफल रहा है। बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होंगी। इस कार्यक्रम का सातवां संस्करण भारत मंडपम में टाउन हॉल फॉर्मेट में आयोजित किया गया था।
परीक्षा पे चर्चा की भावना के अनुरूप 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूलों में कई विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला और काउंसलिंग सत्र, और कविता/गीत/प्रदर्शन शामिल होंगे।