Jabalpur News : स्कार्पियो की टक्कर से 3 साल के मासूम की मौत,चालक फरार
जबलपुर मे बेलगाम वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज शहर की सड़के खून से लाल हो रही है। ऐसा ही एक हिट एंड रन का मामला कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी तिराहे पर सामने आया है जहा एक तेज रफ़तार स्कार्पियो गाड़ी ने एक्टिवा सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे उनके तीन साल के मासूम बेटे की मौत हो गई ।
दरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल,पत्नी सुरभि और ढाई साल के बेटे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलने गए थे। देर रात दंपति अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी पीछे अनियंत्रित होकर आ रही एक MP20 CA 4438 स्कार्पियो (Scorpio) ने उन्हें जोर से टक्कर मार दी, जिसके तीनों पति-पत्नी और उनका तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल माता-पिता (Parents) बच्चे को लेकर विजय नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा मामले जांच करते हुए स्कार्पियो गाड़ी के चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।जाच मे स्कार्पियो गाड़ी के मालिक का घर एकता चौक पर ट्रेस हुआ जहां पर कुछ देर बाद पुलिस तो पहुंची वहीं अग्रवाल परिवार के परिजन भी पहुंच गए और देखते ही देखते कुछ देर बाद घर के सामने भीड़ लगने लगी। सभी ने गाड़ी चालक (Driver) को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अभी भी गाड़ी चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।
नाराज परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने दिया धरना
इस घटना के विरोध मे बुधवार को दरहाई क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखकर आक्रोश जाहिर किया। और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से स्कार्पियो गाड़ी चालक भाग निकला और अभी तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। प्रदर्शन के दौरान विधायक (M.L.A.) लखन घनघोरिया,पूर्व विधायक विनय सक्सेना सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।