दोपहर एक बजे तक देशभर में 40 फीदसी मतदान, बंगाल में बम्फर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक देशभर में तकरीबन 40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। तीसरे चरण के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

May 7, 2024 - 15:14
 10
दोपहर एक बजे तक देशभर में 40 फीदसी मतदान, बंगाल में बम्फर वोटिंग
40 percent voting across the country till 1 pm, bumper voting in Bengal

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी 

द त्रिकाल डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 49.27 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं गोवा में 49.04, छत्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, एमपी में 44.67, कर्नाटक में 41.59, दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव 39.94, गुजरात मे 37.83, बिहार में 36.69 और महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस लिहाज में देशभर में दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी मतदान किया गया। 

पीएम ने डाला वोट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। इसके बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र में पीएम मोदी को देखने भारी भीड़ उमड़ी, हालांकि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी ने एक बच्ची को गोद में खिलाया भी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के ही मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे।

अदाणी ने किया वोट-

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने परिवार के साथ वोट कर के गर्व महसूस कर रहा हूं। वोटिंग एक अधिकार है, एक जिम्मेदारी है, जिसके इस महान देश में हम सभी भागीदार हैं। हर वोट एक ताकतवर आवाज है।

बंगाल में बवाल-

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई (एम) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हुई। तृणमूल समर्थकों ने मोहम्मद सलीम गो बैक के नारे लगाए। इस संबंध में उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने कहा कि यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही। बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, पुलिस को उन्हें हटाने को कहा गया।

मेरा आखिरी चुनाव-

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पत्नी अमृता राय के साथ हनुमान मंदिर में पूजा की। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है।

दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में 44.67 फीसदी मतदान

-राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी वोटिंग हुई 
-जबकि सबसे कम 37.37 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है।
- बैतूल - 48.26
- भिंड - 37.37
- भोपाल - 40.41
- गुना - 49.93 
- ग्वालियर - 41.18
- मुरैना - 39.24
- राजगढ़ - 52.60
- सागर - 44.32
- विदिशा - 50.46