एमपी में बारिश का कहर,दतिया में 400 साल पुरानी दीवार धराशायी,7 की मौत,दर्जनों फंसे,रेस्क्यू जारी
बारिश के चलते दतिया में राजगढ़ किले की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण यहां किले की दीवार ढह गई। इस घटना में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के दब गए और 7 की मौत हो गई ।
मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश मुसीबत साबित हो रही हैं। बारिश के चलते दतिया में राजगढ़ किले की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना गुरुवार तडके करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। पिछले कई घंटों की भारी बारिश के कारण यहां किले की दीवार ढह गई। इस घटना में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के दब गए।हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा मलबे से अभी तक 7 शव बरामद किए हैं। तीन बच्चों समेत 5 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है।हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर, एसपी से लेकर कई आला अधिकारी मौजूद हैं।
किले की दीवार जर्जर थी
सुबह करीब साढ़े 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। जब लोग बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार गिर गई है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग हालात का जायजा लेने आगे बढ़े। तो उन्हें अंदर 9 लोग दबे मिले।स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद शुरू की। और दो लोगों को तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अन्य लोगों की मदद का काम चल जारी है।
400 साल पुराना है किला
दतिया की पहाड़ी पर 400 साल पूर्व राजगढ़ महल का निर्माण किया गया था और देख रेख के अभाव में किले की दीवार काफी जर्जर हो चुकी थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ।