Jabalpur News: मेडिकल पीजी की सीट दिलाने का झांसा देकर 54 लाख की ठगी
देहरादून में मेडिकल पोस्ट ग्रेज्युएट की सीट दिलाने का झांसा देकर मुंबई के शातिर बदमाशों ने शहर के एक डॉक्टर के परिवार से 54 लाख रुपए ठग लिए। प्रवेश नहीं मिलने और आरोपी का मोबाइल बंद आने पर ठगी का पता चला।
जबलपुर के थाना गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज (Medical College) में एडमिशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। गोरखपुर निवासी अर्चना शर्मा के बेटे सिद्धार्थ शर्मा का नीट (NEET) पीजी 2023 में चयन हुआ इसके बाद उनका सानू बंसल वर्मा नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ, जो खुद को पैसीफिक एजुकेशन मुंबई (Mumbai) का कर्मचारी बताते हुए मेडिकल कॉलेज में सशुल्क गाइडेंस देने का दावा कर रहा था। उसने सिद्धार्थ के स्कोर का जिक्र करते हुए पीजी (PG) में प्रवेश दिलाने का झांसा दिया।
शानू ने आठ अक्टूबर 2023 से एक दिसम्बर 2023 तक डॉ. शर्मा से फीस के नाम पर अपने खाते में 48 लाख रुपए और सहयोगी विवेक कुमार शुक्ला के अकाउंट में छह लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए।डॉक्टर की मां की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कथित काउंसिलिंग कम्पनी के दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
6 महीने तक उलझाया
आरोपी ने शर्मा परिवार को झांसे में लेकर 6 महीने तक उलझाए रखा, शानू ने प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाने का दावा करते हुए जल्दी बुलवा पत्र भेजने की बात कहता रहा। डॉ शर्मा से उसकी अप्रेल में आखिरी बार बात हुई तो उन्होंने रुपए लौटाने का दबाव बनाया। तो वह फोन से बात करने से कतराने लगा और आखिरकार मोबाइल ही ऑफ कर नम्बर बदल दिया।