अंडमान से 6 हजार किलो ड्रग्स बरामद,म्यांमार के 6 नागरिक हिरासत में
भारतीय कोस्ट गार्ड ने म्यांमार की एक नाव से 6000 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है। यह नशे की सबसे बड़ी खेप को कोस्ट गार्ड ने तस्करी कर रही नाव को समुद्र के बीच पकड़ा गया। कोस्ट गार्ड ने प्रतिबंधित ड्रग मेथमफेटामाइन के साथ एक पोर्टेबल इनमारसैट सैटेलाइट फोन भी जब्त किया है।
भारतीय तटरक्षक टीम ने अंडमान-निकोबार (Andaman-Nicobar) द्वीप समूह के पास से 6 हजार किलो ड्रग्स (Drugs) जब्त की है। यह भारत में ड्रग्स बरामदगी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। एक तटरक्षक अधिकारी के अनुसार पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) से करीब 150 किलोमीटर दूर बैरेन आइलैंड के पास एक नाव से ड्रग्स के 2-2 किलो के 3 हजार पैकेट जब्त किए गए हैं। इस नाव में म्यांमार (myanmar) के 6 नागरिक भी सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।
गश्त के दौरान पीछा कर दबोचा
24 नवंबर को तटरक्षक (Coast Guard) के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान पायलट को यह नाव दिखाई दी थी। ड्रग तस्करी का शक होने पर पायलट ने नाव के पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी। पायलट ने अंडमान-निकोबार कमान को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पोर्ट ब्लेयर पुलिस को भी सूचना दी गई। कुछ देर पीछा करने बाद पुलिस और कोस्टगार्ड ने मिलकर नाव को पकड़ लिया। जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत अरबों रुपए है।