रीवा की 9 वर्षीय सुदिक्षा बाजपेयी ने रचा इतिहास

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की 9 वर्षीय सुदिक्षा बाजपेई ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है। सुदिक्षा ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सिर्फ 6.62 सेकंड में A से Z तक की अल्फाबेट टाइप करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, जिससे रीवा और पूरे विंध्य क्षेत्र को गर्व हुआ है।

Jan 20, 2025 - 15:08
 25
रीवा की 9 वर्षीय सुदिक्षा बाजपेयी ने रचा इतिहास
9-year-old Sudiksha Bajpai of Rewa creates history


मध्य प्रदेश के रीवा जिले की 9 वर्षीय सुदिक्षा बाजपेई ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से सभी को चौंका दिया है। सुदिक्षा ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सिर्फ 6.62 सेकंड में A से Z तक की अल्फाबेट टाइप करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, जिससे रीवा और पूरे विंध्य क्षेत्र को गर्व हुआ है।

सुदिक्षा की टाइपिंग की खासियत यह है कि वह बिना आंखों की मदद के, यानी आंखों पर पट्टी बांधकर कीबोर्ड पर इतनी तेज और सटीकता से उंगलियां चलाती हैं कि देखने वाले आश्चर्यचकित रह जाते हैं। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अद्वितीय प्रतिभा का परिणाम है।

सुदिक्षा की मां, साधना बाजपेई ने बताया कि उन्हें हमेशा से महसूस हुआ कि सुदिक्षा में कुछ विशेष है। वह अपने गुरु विकास त्रिपाठी से प्रेरित होकर इस मुकाम तक पहुंची हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह महान उपलब्धि दिलाई है, और वे चाहती हैं कि सुदिक्षा भविष्य में और बड़े कीर्तिमान स्थापित करें।

कम संसाधनों के बीच बड़ी उपलब्धि 


रीवा जिले की 9 वर्षीय सुदिक्षा बाजपेई ने अपनी काबिलियत से यह बता दिया है कि संसाधनों की कमी के बीच भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। सुदिक्षा का लक्ष्य बस यहीं तक नहीं है। वे आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर भी लगातार प्रयास जारी रखेंगी और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।