स्कूल में घुसकर 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली

एमपी के छतरपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गया।

Dec 6, 2024 - 18:00
 18
स्कूल में घुसकर 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली
A 12th class student entered the school and shot the principal

द त्रिकाल डेस्क, छतरपुर। 

एमपी के छतरपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गया। मामला छतरपुर के धमौरा शासकीय स्कूल का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। 

फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और वारदात के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को मिली प्रारंभिकजानकारी के मुताबिक गोली मारने वाला आरोपी छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। वह वारदात के बाद प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा है। छतरपुर पुलिस ने पूरे क्षेत्र सहित पड़ोसी जिलों की घेराबंदी कर दी है। दरअसल पुलिस इस सवाल की खोजबीन में जुटी है कि एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या क्यों की। हालांकि इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।