स्कूल में घुसकर 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली
एमपी के छतरपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गया।

द त्रिकाल डेस्क, छतरपुर।
एमपी के छतरपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गया। मामला छतरपुर के धमौरा शासकीय स्कूल का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और वारदात के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को मिली प्रारंभिकजानकारी के मुताबिक गोली मारने वाला आरोपी छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। वह वारदात के बाद प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा है। छतरपुर पुलिस ने पूरे क्षेत्र सहित पड़ोसी जिलों की घेराबंदी कर दी है। दरअसल पुलिस इस सवाल की खोजबीन में जुटी है कि एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या क्यों की। हालांकि इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।