मिग विमान में लगी आग, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को भारतीय वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट और को-पायलट ने कूदकर जान बचाई।

Nov 4, 2024 - 17:28
 6
मिग विमान में लगी आग, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान
A MiG plane caught fire, the pilot and co-pilot saved their lives by jumping out

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को भारतीय वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट और को-पायलट ने कूदकर जान बचाई। फिलहाल इस घटना को लेकर वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

करीब दो किलोमीटर दूर मिले पायलट-

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था।