MP News :छिंदवाड़ा में अयोध्या दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी,25 यात्री घायल

मंगलवार की सुबह अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर वापस छिंदवाड़ा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस चौरई में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

Dec 3, 2024 - 11:18
Dec 3, 2024 - 11:18
 10
MP News :छिंदवाड़ा में अयोध्या दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी,25 यात्री घायल
A bus full of devotees returning from Ayodhya Darshan overturned in Chhindwara

मध्यप्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) के चौरई में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से करीब 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। बस में नागपुर नाका व्यापारी मंडल के श्रद्धालु सवार थे, ये सभी लोग छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

सभी श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या (Ayodhya) के दर्शन के लिए निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र पहुंचाया इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ट्राले के कारण हुआ हादसा

बस जब केंद्रीय विद्यालय के पास से जा रही थी, तो सामने से आ रहे ट्राले ने गलती तरीके से कट मारा।सोयाबीन प्लांट के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस राहुल बस सर्विस की है। फिलहाल घायलों का इलाज प्राथमिकता है।