खुद को अमेरिकी मॉडल बताने वाले शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। 

Jan 4, 2025 - 16:39
 11
खुद को अमेरिकी मॉडल बताने वाले शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
A cunning cyber thug who claimed to be an American model has been arrested

18 से 30 साल की लड़कियों को बनाता था निशाना, दोस्ती कर मंगवाता था फोटो और वीडियो 

दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर खुद को अमेरिका का मॉडल बताता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे हासिल करता था।

पुलिस के अनुसार, तुषार बिष्ट नाम के आरोपी ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर स्नेपचैट और अन्य चैटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती करता था, और लड़कियों का भरोसा जीतने के बाद वह उनसे प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मंगवाता था।

आरोपी से मिलीं कई लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो-

पुलिस ने बताया कि जैसे ही लड़कियां उसे अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजतीं, आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता था। पुलिस के अनुसार, अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती, तो वह उसे धमकी देता, कि उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा। गिरफ्तारी के बाद तुषार से पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तुषार ने बताया कि उसने बम्बल पर 500 और स्नेपचैट और व्हॉट्सअप पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया था। उसके मोबाइल में कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने कि थी शिकायत-

जानकारी के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया कि उसने जनवरी 2024 में बम्बल ऐप पर एक शख्स से दोस्ती की थी। आरोपी ने खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताया और दोस्ती के बाद दोनों ने पर बात करनी शुरू की। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगे और बाद में छात्रा की वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे। दबाव में आकर छात्रा ने कुछ पैसे दे दिए, लेकिन आरोपी की मांग लगातार बढ़ती रही। अंत में, छात्रा ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शकरपुर का रहने वाला है तुषार-

आरोपी तुषार बिष्ट दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ। तुषार ने बीबीए किया है और नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहा था। आगे की मामले की जांच जारी है।