शराबी ने युवा किसान को उतारा मौत के घाट
नशे में इंसान कुछ भी कर गुजरता है, जैसा एक शराबी ने किया। जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के ग्राम सुंदरादेही में बिना बात के एक किसान से विवाद किया। बात बढ़ी तो दौड़ाकर हंसिया से वार किया और मौत के घाट उतार दिया।
जबलपुर के बेलखेड़ा के सुंदरादेही गांव की घटना, नशे में बेवजह किया विवाद, दौड़ाकर मारा हंसिया
नशे में इंसान कुछ भी कर गुजरता है, जैसा एक शराबी ने किया। जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के ग्राम सुंदरादेही में बिना बात के एक किसान से विवाद किया। बात बढ़ी तो दौड़ाकर हंसिया से वार किया और मौत के घाट उतार दिया।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सुंदरादेही की घटना से सबको दहला दिया। दरअसल बिना किसी ठोस वजह के एक युवा किसान अपनी जान से हाथ धो बैठा। गांव के ही एक आदतन शराबी युवक ने पहले विवाद किया। बहसबाजी के बाद युवा किसान को हंसिया से मारने के लिए दौड़ा दिया। करीब 200 मीटर भागने के बाद आखिरकार किसान को पकड़कर मौत की नींद सुला दी।
बेलखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक जबलपुर के युवा किसान की गांव के ही एक शराबी ने ही हत्या कर दी। मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह के रूप में हुई है। जिसकी उम्र तकरीबन 23 साल बताई जा रही है। आरोपी बिरदू उर्फ बृजेश लोधी भी तकरीबन 32 साल का बताया जा रहा है। घटना के बाद से ही आरोपी बिरदू की तलाश की जा रही है।
आखिर क्या हुआ-
सोमवार रांत गांव में महाआरती होना थी। रात करीब 10 बजे मृतक रविन्द्र घर से अकेला निकला। उसी रास्ते पर शराब के नशे में धुत आरोपी बिरदू आने-जाने वालों को गाली-गलौज कर रहा था। वहां से गुजरने वाले ज्यादातर लोगों ने आरोपी बिरदू की बातों को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब रविन्द्र वहां से गुजरा तो बिरदू ने उसके साथ बहस शुरू कर दी। काफी देर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा। विवाद बढ़ता देख आरोपी की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी बिरदू ने पत्नी को भी भला-बुरा कहा। आरोपी बिरदू ने पत्नी और मृतक रविन्द्र से विवाद के दौरान घर से हंसिया निकाल कर लाया। जिसे देख तक रविन्द्र खुद को बचाने के लिए दौड़ लगाई और गांव के ही कोमल नाम के एक व्यक्ति के घर में घुस गया। आरोपी बिरदू मृतक का पीछा करते हुए वहा पहुंचा और उसके सीने और सिर पर हंसिया से कई वार किए।
घायल अवस्था में मेडिकल पहुंचा-
घटना की जानकारी लगते ही रविन्द्र का बड़ा भाई गंभीर हालत में उसे लेकर बेलखेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। यहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मेडिकल में मंगलवार सुबह 7 बजे रविन्द्र ने दम तोड़ दिया।