सड़क पर दौड़ती एक्टिवा में अचानक भड़की आग
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बुधवार सुबह सड़क पर दौड़ती एक्टिवा वाहन में अचानक आग भड़क उठी। वाहन में आग लगने से बेखबर चालक को राहगीरों ने बताया कि वाहन के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठ रही हैं।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बुधवार सुबह सड़क पर दौड़ती एक्टिवा वाहन में अचानक आग भड़क उठी। वाहन में आग लगने से बेखबर चालक को राहगीरों ने बताया कि वाहन के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठ रही हैं। ये सुन वो सड़क पर वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। सूचना पर दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही एक्टिवा चलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी अनुसार, एक्टिवा सवार गोपाल नामक व्यक्ति ने बताया कि वह डीआईजी अतुल सिंह के बंगले में काम करता है। सुबह 11 बजे ड्यूटी जा रहा था, तभी राहगीरों ने बताया कि स्कूटर में आग लग गई है। गोपाल ने बताया कि उसने 2022 में उक्त वाहन रांझी से ही खरीदा था। वाहन में आग किन कारणों के चलते लगी है, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।