ट्रम्प-मोदी मुलाकात में दोस्ती और सहयोग की झलक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त और बेहतर वार्ताकार हैं, और इस मामले में मोदी की कोई बराबरी नहीं कर सकता।

Feb 14, 2025 - 17:43
 14
ट्रम्प-मोदी मुलाकात में दोस्ती और सहयोग की झलक
A glimpse of friendship and cooperation in Trump-Modi meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रंप ने मोदी की सराहना की। उन्होंने भारत के दृष्टिकोण को गंभीरता से समझने की कोशिश की और दोनों के बीच दोस्ती और सहयोग की झलक भी दिखाई दी। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बिठाया और गले लगकर कहा कि उन्हें मोदी की बहुत याद आई। इसके अलावा, ट्रंप ने मोदी को एक किताब भेंट की, जिसमें लिखा था मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट।

कोई नहीं कर सकता मोदी की बराबरी:ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त और बेहतर वार्ताकार हैं, और इस मामले में मोदी की कोई बराबरी नहीं कर सकता। जब संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से पूछा गया कि कौन ज्यादा सख्त मोलभाव कर सकता है, तो ट्रंप ने मोदी को खुद से ज्यादा बेहतर बताया।

एलन मस्क से भी की मुलाकात-

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की, जहां अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई। मस्क ने ट्रंप के प्रशासन के नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देने का ऐलान-

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान देने का ऐलान किया और कहा कि भारत अमेरिका से और अधिक सैन्य उपकरण और तेल खरीदेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाएगा, लेकिन वाशिंगटन भारत को जवाबी शुल्क से नहीं बख्शेगा।

अवर जर्नी टुगेदर-

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अवर जर्नी टुगेदर नामक किताब भेंट की, जिसमें दोनों नेताओं की दोस्ती और मोदी के भारत दौरे की महत्वपूर्ण यादें संकलित थीं। किताब में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की तस्वीरें भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इन कार्यक्रमों की गूंज आज भी भारत में सुनाई देती है।