विक्टोरिया अस्पताल मे गार्ड ने मरीज को पीटा,स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
जिला अस्पताल विक्टोरिया में सुरक्षा गार्ड द्वारा एक मरीज के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है | सोशल मीडिया में 20 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने आउट सोर्स कंपनी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। और गार्ड को भी हटा दिया गया है |
जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में सुरक्षा गार्ड द्वारा एक मरीज के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आउट सोर्स कंपनी पर जुर्माना लगाते हुए मरीज के साथ मारपीट करने वाले गार्ड को हटा दिया है। दरअसल यह वीडियो शनिवार सुबह का है, जब एक व्यक्ति इलाज के लिए जिला अस्पताल आया था, उस दौरान वार्ड के बाहर भीड़ लग गई तो मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड वहां से हटाने लगा, इस दौरान एक व्यक्ति जो कि शराब पीकर उपचार करवाने आया था, वह नहीं हटा तो गार्ड ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया में 20 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने आउट सोर्स कंपनी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही मरीज के साथ मारपीट करने वाले गार्ड को भी हटा दिया गया है।
-घटना को गम्भीरता से लिया गया
सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा का कहना है कि निश्चित रूप से इस तरह की घटना जिला अस्पताल में होना शर्मनाक है, लिहाजा इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है और ना सिर्फ कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की गई है बल्कि गार्ड के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए उसे हटा दिया गया।
-नशे में था बुजुर्ग मरीज
एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शराब पीकर इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंचा था,नशे में धुत होने के कारण वह जमीन पर बैठ गया। मौके पर मौजूद गार्ड द्वारा उसे बार-बार हटने के लिए कहा गया लेकिन जब वह नहीं हटा तो गुस्से में आए गार्ड ने मरीज के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।