Noida के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग,जलने से एक की मौत
सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सर्फाबाद गांव के निकट स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में बुधवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लगने से चंद मिनटों में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वही एक इलैक्ट्रीशियन की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) सेक्टर-74 के पास अंडर कंस्ट्रक्शन लोटस (Lotus) ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात भयानक आग लग गई।आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,बैंक्वेट हॉल बड़ा होने की वजह आग पर काबू पाने में वक्त लग गया हादसे मे बैंक्वेट हॉल (banquet hall) का ज्यादातर हिस्सा जल कर राख हो गया जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।
घटना के कारणों नहीं हुआ खुलासा
घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।। अभी पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पता चला है इसमें एक परविंदर नामक इलेक्ट्रीशियन (Electrician) था उसकी जलने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक लोटस ग्रैंड्योर नामक एक बड़ा शादी घर (wedding house) है इसमें रात लगभग साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। काफी बड़ा स्ट्रक्चर है अंदर कंस्ट्रक्शन भी था जिससे फायर ब्रिगेड आग बुझाने में काफी टाइम लग गया। अभी पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।