आसमान में उड़ती पतंग किसी के लिए न बन जाए खतरा
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करना सभी को पसंद होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इन दिनों पतंगबाजी का शौक पूरा कर रहे हैं। त्योहार के उल्लास के बीच इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पतंग के कारण किसी के साथ अनहोनी न हो।

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करना सभी को पसंद होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इन दिनों पतंगबाजी का शौक पूरा कर रहे हैं। त्योहार के उल्लास के बीच इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पतंग के कारण किसी के साथ अनहोनी न हो। ऐसे मांझे का इस्तेमाल न करें जिससे किसी को कोई भी हानि उठानी पड़े। खास तौर से चीनी मांझे का इस्तेमाल करने से बचें।
पतंग उड़ाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें कि पतंग ज्यादा ऊंची उड़ान भरे इसके लिए आप किसी भी खतरनाक जगहों पर न जाएं। हादसों को स्वयं न्यौता न दें। बिजली के तारों के बीच पतंग उड़ाने से बचें। खाली मैदान में जाकर पतंगबाजी करें। इस तरह की छोटी-छोटी कोशिशें हैं जिनसे आप अपने त्यौहार के रंग को खुशियों से भर सकते हैं।
सड़क पर खड़े होकर पतंगबाजी न करें
आमतौर पर देखा जा रहा है कि इन दिनों बच्चे सड़कों पर पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। जिससे पतंग तो अच्छे से उड़ नहीं पा रही है, बल्कि सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों पर पतंग की डोर फंस रही है। पतंग का एक धागा व्यक्ति की जान के लिए मुसीबत बन सकता है। स्पीड से आती-जाती गाड़ियों में मांझा फंस रहा है। जिससे दुर्घटना होना तय है। इतना ही नहीं बच्चे कटी हुई पतंग को लूटने के लिए गाड़ी भी नहीं देखते और दौड़ लगा देते हैं। पतंगबाजी का ये उत्साह उन पर भारी पड़ रहा है।
पक्षियों पर भी मंडरा रहा खतरा
पतंग का मांझा इन दिनों आकाश में उड़ने वाले पक्षियों पर भी खतरे की तरह मंडरा रहा है। आकाश में उड़तीं अनगिनत पतंगों के बीच पक्षी अपनी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। पतंगों की डोर के बीच उलझ जा रहे हैं। जिससे उनकी भी चोट पहुंच सकती हैं। इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर पतंगबाजी करें।