Jabalpur News: रेलवे के टिकिट काउंटर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया उत्पात

Jabalpur News: जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में स्थित टिकिट काउंटर में देर रात शराब के नशे में एक सिरफिरे ने काउंटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर दी। और वहां बैठे कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की। घटना रात डेढ़ से दो बजे के आसपास बताई जा रही है।

Feb 13, 2025 - 13:15
 40
Jabalpur News: रेलवे के टिकिट काउंटर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया उत्पात
Jabalpur News: रेलवे के टिकिट काउंटर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया उत्पात
  • रेलवे के टिकिट काउंटर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया उत्पात
  • काउंटर के कांच तोड़े, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में स्थित टिकिट काउंटर में देर रात शराब के नशे में एक सिरफिरे ने काउंटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर दी। और वहां बैठे कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की। घटना रात डेढ़ से दो बजे के आसपास बताई जा रही है। तोड़फोड़ के दौरान महिला कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को इसकी सूचना दी। जिस पर आरपीएफ ने टिकिट काउंटर के अंदर से युवक को पकड़ा और थाने ले जाकर अपराध दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात एक युवक प्लेटफॉम क्रमांक एक पर टिकिट काउंटर पर खड़ा था। अचानक वह काउंटर के अंदर घुस गया और स्टाफ के एक दिव्यांग कर्मी की बैसाखी उठाकर तोड़फोड़ करने लगा। इस दौरान काउंटर के कांच टूट गये और युवक व अंदर बैठे कर्मचारियों को लगे। इस बीच एक महिला कर्मचारी ने तुरंत आरपीएफ थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

हिन्दी नहीं समझता युवक, मेडिकल में हो रहा इलाज

आरपीएफ थाने से जानकारी के अनुसार युवक किसी अन्य राज्य का है। जो हिन्दी नहीं बोल रहा है। और उसकी भाषा किसी को समझ नहीं आ रहा है। घटना के दौरान युवक को भी कांच लगे हंै जिससे वह घायल हुआ है। जिसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। उसकी मानसिक स्थिति का भी परीक्षण कराया जा रहा है। हिन्दी नहीं समझ पाने के कारण युवक से पूछताछ में आरपीएफ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल युवक से पूछताछ की कोशिश की जा रही है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।