क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख ठगे

दिल्ली क्राइम ब्रांंच का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने एमपी के जबलपुर के गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले व्हीकल फैक्ट्री कर्मी को किसी मामले में आरोपी बनाए जाने की धौंस दिखाते हुए 16 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए।

Dec 16, 2024 - 14:29
 6
क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख ठगे
A man robbed a factory worker of Rs 16 lakh by posing as a crime branch officer

 द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।

दिल्ली क्राइम ब्रांंच का अधिकारी बनकर साइबर ठग ने एमपी के जबलपुर के गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले व्हीकल फैक्ट्री कर्मी को किसी मामले में आरोपी बनाए जाने की धौंस दिखाते हुए 16 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार होने की जानकारी लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने राँझी थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जम्मू-कश्मीर निवासी परमजीत सिंह उम्र 42 वर्ष वर्तमान में गोराबाजार में रहते हैं और व्हीकल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। विगत 11 दिसम्बर को वे ड्यूटी पर थे उसी दौरान उनके वाट्सएप पर एक वीडियो काॅल आया। काॅल उठाने पर काॅल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और बैकगाउंड मंे किसी थाने का नजारा दिख रहा था। परमजीत ने काॅल रिसीव किया तो काॅल करने वाले ने खुद काे दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए परमजीत से कहा कि उसने दिल्ली निवासी एक युवती के साथ गलत काम किया था जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है। 

-कई नम्बरों से आये कॉल

उक्त मामले में परमजीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से परमजीत के मोबाइल पर काॅल आने लगे जिससे वह डर गये। इस दौरान साइबर ठगों के द्वारा परमजीत को मामले में छुटकारा पाने के लिए एक खाता नंबर देकर रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जालसाजों की बातों में आकर परमजीत ने 16 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब और रुपयों की माँग की गई तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला और उन्होंने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर व खाता नंबर के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।