अपने आंगन में गांजे के पेड़ लगाने वाला गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुऔन में युवक ने अपने घर के पीछे आंगन में गांजे की खेती करते गिरफ्तार किया गया है।

Nov 19, 2024 - 14:48
 3
अपने आंगन में गांजे के पेड़ लगाने वाला गिरफ्तार
A man who planted marijuana trees in his courtyard was arrested

जबलपुर के चरगवां थाना पुलिस ने 14 हरे पेड़ बरामद

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुऔन में युवक ने अपने घर के पीछे आंगन में गांजे की खेती करते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके घर में दबिश देते हुए 14 हरे पेड़ और गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मामले की जानकारी देते हुए चरगवां थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुलौन में पूरन उर्फ कल्लू पटैल अपने घर के पीछे तरफ केहिस्से में बांस के पेड़ एवं शौचालय के आसपास गांजा के 8-10 हरे भरे पेड़ लगाये हुये है। मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां से पूरन उर्फ कल्लू लोधी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम कुलौन मिला। गांजा के पेड़ की तलाश की तो घर के पीछे बाड़ी में गांजा के 14 नग हरे पेड़ जो छोटे बड़े आकार के लम्बाई लगभग 4 फिट से 10 फिट के मिले, जिन्हें गेंती से खुदवाकर गंाजा के 14 नग पेड़ों की तौल करने पर 24 किलो 100 ग्राम के होना पाये गये। जिन्हे जप्त करते हुये आरोपी पूरन उर्फ कल्लू लोधी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।