साइबर क्राइम में एक नया तरीका हुआ शामिल, वेडिंग कार्ड के जरिए हो रहा डेटा चोरी
12 नवंबर से शुरू हुए वेडिंग सीजन में जिस तरह से वेडिंग ट्रेंड, कपल्स की एंट्री और ड्रेस का ट्रेंड बदला है, ठीक उसी तरह से साइबर अपराध करने वालों का भी अंदाज कुछ हटकर नजर आ रहा है।
12 नवंबर से शुरू हुए वेडिंग सीजन में जिस तरह से वेडिंग ट्रेंड, कपल्स की एंट्री और ड्रेस का ट्रेंड बदला है, ठीक उसी तरह से साइबर अपराध करने वालों का भी अंदाज कुछ हटकर नजर आ रहा है। जी हां, जिस तरह से लोगों ने ऑनलाइन वेडिंग इनविटेशन देने का चलन अपनाया है। उसे देखकर अपराधियों ने भी ठगी करने का तरीका ऑनलाइन कर लिया है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मोबाइल पर आए हुए वेडिंग इनविटेशन को डाउनलोड करना और देखना भी आपको लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
जमाना बदल गया है और बदले हुए इस जमाने में आपको अपने मोबाइल को भी सोच समझ कर चलाना होगा। इन दिनों साइबर क्राइम का जरिया बने हैं डिजिटल वेडिंग कार्ड। जिन्हें भेजकर आपको बेवकूफ बनाया जा रहा है। अब बात सिर्फ बिन बुलाए मेहमानों के शादी में आकर खाना खाने तक सीमित नहीं रही है, बल्कि आपके मोबाइल में आने-जाने वाले हर एक मैसेज और आपके बैंक खाते तक अपराधियों की पहुंच है। आप इस चक्कर में न फंसे इसके लिए जरूरी है कि सतर्क रहे और जागरुक रहें।
एपीके फाइल के डाउनलोड होते ही हो रहा डेटा चोरी
याद रहे कि आपके नंबर पर आने वाले एपीके फाइल फॉर्म पर डिजिटल वेडिंग कार्ड को आपको डाउनलोड नहीं करना है। ये आपके ही किसी रिश्तेदार या अनजान नंबर से आ सकता है। जिसे देखते ही आप डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसा करने से बचें। इस फाइल के डाउनलोड होते ही आपका फोन हैक हो जाएगा और आपके मोबाइल पर होने वाले हर एक एक्शन पर हैकर की नजर होगी।
इसमें आपके मैसेज, ओटीपी, बैंक खाते का पासवर्ड सब कुछ हैक हो जाएगा। जिससे आपके बैंक खाते से बैंक भी निकल सकते हैं। एपीके फाइल एक तरह का मालवेयर है जो आपके डेटा को चोरी कर लेता है। वर्तमान समय में लगभग सभी अपने बैंक खाते को नंबर से लिंक रखते हैं साथ की नेट बैंकिंग या फिर अन्य आनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जागरुकता ही आपके लिए सबसे जरूरी हथियार है। एक बार पैसे ठग लिए गए तो हैकर्स तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल होगा।
साइबर क्राइम द्वारा वीडियो साझा कर जन जागरुकता की पहल
साइबर क्राइम ब्रांच के नितिन सिंह ने बताया कि वेडिंग सीजन के शुरू होने से पहले ही इस तरह की फाइल लोगों को भेजकर मोबाइल हैक किया जा रहा था। जिसे देखते हुए जन जागरुकता के लिए वीडियो साझा किया जा रहा है। जिसमें इस तरह के मालवेयर की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ताकि लोग सतर्क रहे और इस ठगी का शिकार न हों। ब्रांच के सभी सदस्य अपने सगे संबंधियों को समझा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जागरुकता वीडियो साझा किए जा रहे हैं।