Jabalpur News : खड़े ट्रक में अचानक लगी आग,बड़ा हादसा टला
गोहलपुर थाना के जागृति नगर के पास बीती रात एक खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीर दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जबलपुर में बुधवार रात करीब 12 बजे गोहलपुर (Gohalpur) थाना के जागृति नगर के पास एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा-तफरा मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना देने के साथ ही ट्रैफिक बंद करा दिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रक किसी टेंट व्यवसायी (Tent businessman) का बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ट्रक में रखे सामान और नुकसान की जानकारी जुटाने में लगी है।