Jabalpur News : खड़े ट्रक में अचानक लगी आग,बड़ा हादसा टला 

गोहलपुर थाना के जागृति नगर के पास बीती रात एक खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीर दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Nov 28, 2024 - 11:41
 4
Jabalpur News : खड़े ट्रक में अचानक लगी आग,बड़ा हादसा टला 
A parked truck suddenly caught fire

जबलपुर में बुधवार रात करीब 12 बजे गोहलपुर (Gohalpur) थाना के जागृति नगर के पास एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा-तफरा मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना देने के साथ ही ट्रैफिक बंद करा दिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ट्रक किसी टेंट व्यवसायी (Tent businessman) का बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ट्रक में रखे सामान और नुकसान की जानकारी जुटाने में लगी है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।