एम्बुलेंस में थी प्रेग्नेंट लेडी, तभी आग का गोला बनी गाड़ी
महाराष्ट्र के जलगांव में एक गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में आग लगने के बाद एबुलेंस में रखे सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका हुआ कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
जलगांव।
महाराष्ट्र के जलगांव में एक गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में आग लगने के बाद एबुलेंस में रखे सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका हुआ कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। साथ ही आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं।
हालांकि आग लगते ही एंबुलेंस में बैठी महिला को निकाल लिया गया था। बताते हैं कि आग लगने के पहले एंबुलेंस में उठते धुएं के चलते ड्राइवर सतर्क हो गया था। धमाके के बाद यहां का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। एंबुलेंस पूरी तरह तबाह हो चुकी थी और ये कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। चूंकि घटना बीच सड़क पर हुई थी, इसलिए भारी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
महाराष्ट्र के जलगांव में एंबुलेंस एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही थी, जब रास्ते में आग लग गई। महिला को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन बाद में एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ। @DGPMaharashtra @MahaPolice #jalgaon #Maharastra #Ambulance #Explosion pic.twitter.com/GqOGEGXLm4 — Rashtriya Prastavana (@RPrastavan43248) November 14, 2024