तेज रफ्तार बस ने ली युवती की जान

जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी और जबलपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच राजुल टाउनशिप के सामने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक मोपेड सवार युवती को तेज रफ्तार यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

Dec 3, 2024 - 16:22
 130
तेज रफ्तार बस ने ली युवती की जान
A speeding bus took the life of a girl

बिलहरी रोड स्थित राजुल टाउनशिप के पास हादसा, मोपेड चालक महिला भी घायल

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी और जबलपुर स्पोर्ट्स क्लब के बीच राजुल टाउनशिप के सामने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक मोपेड सवार युवती को तेज रफ्तार यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवती और मोपेड चालक महिला जमीन पर गिर पड़ी। जिससे पीछे बैठी युवती के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि मोपेड चालक महिला भी हादसे में घायल है। 

जानकारी के अनुसार, बिलहरी पेट्रोल पम्प के पास रहने वाली ज्योति पासी पिता महेश पासी मंगलवार सुबह पेंटीनाका जाने के लिए निकली। वो एक्टिवा मोपेड से किसी महिला के साथ पीछे बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरेला रोड तरफ जा रही यात्री बस ने एक्टिवा सवार महिला और युवती को राजुल टाउनशिप के सामने टक्कर मार दी। जिससे एक्टिवा सवार महिला और युवती जमीन पर गिर गई। युवती के सिर पर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई और महिला घायल हो गई। कुछ ही देर में लड़की की मौत हो गई। स्थानीयजनों ने पुलिस को सूचना देते हुये महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बस को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर हादसे के बाद बिलहरी रोड पर लम्बा जाम लग गया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।