ग्वालियर में बच्चों से भरी वैन में लगी आग, वैन चालक मौके से फरार
ग्वालियर में शनिवरा सुबह बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही एक ओमनी वेन में अचानक आग लग गई। जब तक लोगों की निगाह गई तब तक़ वेन आग की लपटों से घिर चुकी थी। आग लगते ही वेन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
ग्वालियर में शनिवरा सुबह बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही एक ओमनी वेन में अचानक आग लग गई। जब तक लोगों की निगाह गई तब तक़ वेन आग की लपटों से घिर चुकी थी। आग लगते ही वेन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। आग से झुलसते बच्चों की चीख-पुकार सुनकर महिला सरपंच के पति ने जान जोखिम में डालकर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर भितरवार इलाके की है।
जानिए क्या है पूरा मामला -
भितरवार थाना क्षेत्र के गांव गोहिंदा में शनिवार की सुबह उसे समय चीख पुकार और हड़कंप मच गया, जब भितरवार से बच्चों को भरी स्कूल गांव पहुंची। भितरवार के एक निजी स्कूल की वैन में उस समय आग लग गई जब वह बच्चों को लेकर गांव से वापस आ ही रही थी। आग लगाते देख बस चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
रेत और पानी डालकर किया आग भुझाने का प्रयास-
ग्रामीणों ने वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास रेत और पानी डालकर किया। लेकिन वैन में लगे गैस सिलेंडर से आग और भी ज्यादा भड़कने लगी तब उन्होंने इसकी सूचना भितरवार पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वेन पूरी तरह आग में झुलस चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चों की चीख पुकार सुनकर सरपंच पति ने जान जोखिम में डालकर वैन में फंसे बच्चों को मौजूद अन्य ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित और सकुशल बाहर निकाला और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। सरपंच पति की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक वैन जलकर खाक हो चुकी थी। उसमें लगा सिलेंडर विस्फोट के साथ फट गया। गनीमत रही कि उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। अगर बच्चे कुछ मिनिट में ही बाहर न निकाले जाते तो उनकी जान पर बन आती। इसमें गाँव से नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चे सवार थे।