Digital Arrest: इंदौर में महिला कारोबारी से डेढ़ करोड़ की ठगी 

3 महीने में डिजिटल अरेस्ट का 65वां मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में सामने आया है। जहा एक महिला कारोबारी से बड़ी ठगी हुई है। साइबर जालसाजों ने ED-CBI अफसर बनकर महिला को फोन किया। और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर 1.60 करोड़ खातों से पार कर दिए।

Nov 28, 2024 - 12:54
 4
Digital Arrest: इंदौर में महिला कारोबारी से डेढ़ करोड़ की ठगी 
A woman businessman was cheated of Rs 1.5 crore in Indore

मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में शेयर एंड कमोडिटी का कारोबार करने वालीं वंदना गुप्ता के पास 9, 10 और 11 नवंबर को वीडियो कॉल आया। फोन करने वाले ने ईडी (ED) अफसर बनकर बात की और कहा कि तुम्हारे खातों में अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं। उनके खाते में काले धन की जानकारी मिली है। उनके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का प्रकरण दर्ज हुआ है। CBI ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

एफडी तुड़वाकर खातों में ट्रांसफर किए पैसे
 
ठगों ने इसके बाद वंदना से वैरिफिकेशन के नाम पर बैंक खातों, कारोबार और आईडी कार्ड की जानकारी ली। ठगों ने जेल भेजने की धमकी देकर वंदना से एफडी तुड़वाकर एक करोड़ 60 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके लिए ठगों ने तीन दिन वंदना को डिजिटल अरेस्ट रखा। बाद में वंदना से गोल्ड लोन के नाम पर संपर्क कर रुपए देने का दबाव बनाते रहे। ठगी की शंका होने पर वंदना ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन पर शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।