तेज रफ्तार ट्रक के नुकीले हिस्से से कटा महिला का हाथ

जबलपुर के रद्दी चौकी के समीप गाजीनगर इलाके में गुरुवार दोपहर में कचरे के ढ़ेर में महिला का कटा हाथ मिला था। घबराए क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पार्षद को सूचना दी।

Sep 27, 2024 - 17:06
 99
तेज रफ्तार ट्रक के नुकीले हिस्से से कटा महिला का हाथ
A woman's hand was cut off by a sharp part of a speeding truck

पनागर की नीतू पटेल का है गाजीनगर में कटा मिला हाथ

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर के रद्दी चौकी के समीप गाजीनगर इलाके में गुरुवार दोपहर में कचरे के ढ़ेर में महिला का कटा हाथ मिला था। घबराए क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पार्षद को सूचना दी। पार्षद ने तुरंत गोहलपुर थाने को सूचित किया और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए हाथ को लेकर तफ्तीश शुरू की। 

गोहलपुर पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक लोडिंग ऑटो का पता चला। जिसने ये हाथ तेज रफ्तार ट्रक के नुकीले हिस्से से कटा था। घरबाए ऑटो वाले ने इस कटे हुए हाथ को मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित गाजीनगर मस्जिद के पास गली में फेंककर भाग गया। पुलिस ने एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे की मदद से ये खंगाला कि महिला कौन थी। इस संबंध में पुलिस को पता चला कि महिला पनागर निवासी नीतू पटेल उम्र 32 वर्ष गुरूवार दोपहर को ग्वारीघाट नर्मदा के दर्शन कर अपने घर जाने के लिए निकली थी। दमोहनाका पहुंचने पर नीतू ने रिक्शा बदलने उतर गई। नीतू दूसरे ई-रिक्शा को हाथ दे रही थी, उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का धारदार हिस्सा महिला के हाथ से टकराया और काटते हुए निकल गया। कटा हुआ हाथ एक लोडिंग ऑटो में पहुंच गया और महिला वहीं बेहोश हो गई। जिसके बाद एक ई-रिक्शे वाले ने महिला को पहले रद्दी चौकी स्थित संजीवन अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे इलाज नहीं मिला। इसके बाद ई-रिक्था वाले ने बेहोश महिला को दमोहनाका स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है। 

हाथ नहीं जुड़ सका-

घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद जब महिला का कटा हुआ हाथ पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस ने मेट्रो अस्पताल में भर्ती महिला के पास पहुंची। लेकिन मेट्रो के डॉक्टर्स ने बताया कि काफी समय बीत गया नहीं तो हाथ जोड़ने की कोशिश की जा सकती थी।