Jabalpur News :गढ़ा चंदन कालोनी में युवक की हत्या 

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कालोनी में एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के चेहरे को जानवरों ने नोच खाया था जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए। 

Dec 1, 2024 - 12:12
Dec 1, 2024 - 12:53
 10
Jabalpur News :गढ़ा चंदन कालोनी में युवक की हत्या 
A youth was murdered in Jabalpur Garha Chandan Colony

पुलिस विभाग के दावों का बाद भी शहर में अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कालोनी (Chandan Colony) में सड़क के बीचों बीच लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की गई।

युवक की शिनाख्त केसरी लाल सेन के रूप में हुई जो कि चंदन कालोनी में पिछले तीन माह से अपनी पत्नी के साथ किराये से रहता था। लाश के आसपास खून के धब्बे मिलने से प्रारंभिक जांच में मामला हत्या (Murder) का समझ आ रहा है। अज्ञात लोगों ने सिर पर पत्थर पटकर युवक की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।