केन्द्र बिन्दु करौंदी में खुले एम्स की शाखा और बने हवाई अड्डा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम संभागायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर देश के केन्द्र बिन्दु करौंदी में एम्स अस्पताल की शाखा खोलने और हवाई अड्डा की स्थापना किए जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम संभागायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर देश के केन्द्र बिन्दु करौंदी में एम्स अस्पताल की शाखा खोलने और हवाई अड्डा की स्थापना किए जाने की मांग की है। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेशचन्द्र यादव ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष गुजर जाने के बावजूद केन्द्र बिन्दु करौंदी घोर उपेक्षा का शिकार है। राज्य सरकार द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किये गया। समाजवादी पार्टी केन्द्र बिन्दु को गौरव दिलाने एवं महाकौशल क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय केन्द्र बिन्दु ग्राम करौंदी पान उमारिया कटनी पर एक एम्स अस्पताल की शाखा खोली जाने की मांग करती है। जिससे गंभीर बिमारी से ग्रसित रोगियों को सुगमता से इलाज उपलब्ध हो सके।
इस क्षेत्र के 300 किलोमीटर के अंतर्गत कोई अच्छा अस्पताल न होने की वजह से रोगियों को नागपुर, बम्बई या दिल्ली जाना पड़ता है जो बहुत खर्चीला है। वहीं इस क्षेत्र में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा स्थापित किया जाए, जिससे अवागमन सुलभ हो और पर्यटन को बढ़वा मिले। इस दौरान सपा के जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल, नगर अध्यक्ष बनारसीदास यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद इकबाल, देवेन्द्र यादव, राजेन्द्र पटेल, धीरज तिवारी, सुरेन्द्र आदि अन्य उपस्थित रहे।