मालगाड़ी की टक्कर से एएसआई का हाथ कटा

जबलपुर रेल मंडल के दमोह स्टेशन के निकट एक ट्रेन हादसे की सूचना पर जांच करने पहुंचे एएसआई राजेन्द्र मिश्रा का मालगाड़ी से टकराकर हाथ कट गया।

Nov 12, 2024 - 15:57
 5
मालगाड़ी की टक्कर से एएसआई का हाथ कटा
ASI's hand was cut off due to collision with goods train

गलती से नहीं देख पाए दूसरी ट्रेन, जबलपुर के हॉस्पिटल में इलाज जारी

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर रेल मंडल के दमोह स्टेशन के निकट एक ट्रेन हादसे की सूचना पर जांच करने पहुंचे एएसआई राजेन्द्र मिश्रा का मालगाड़ी से टकराकर हाथ कट गया। ये घटना रविवार रात  दमोह से करीब 15 किलोमीटर दूर करैया भदौली और बांदकपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है।

-पंचनामा बना रहे थे

हादसे के चश्मदीद राहुल रैकवार ने बताया कि एएसआई राजेंद्र मिश्रा रेलवे ट्रैक पर पड़े दो युवकों के शवों का पंचनामा बना रहे थे, तभी सामने वाले ट्रैक से उन्हें एक ट्रेन आती दिखी। उन्होंने हम लोगों से कहा कि ट्रेन आ रही है। सब पीछे हट जाओ, लेकिन पीछे से आ रही ट्रेन उन्हें नहीं दिखी और उसी से उनका हाथ टकराकर कट गया। दोनों तरफ से निकलने वाली ट्रेन मालगाड़ी थी।

-डॉक्टर बोले:नहीं जुड़ेगा हाथ

हादसे में घायल राजेंद्र मिश्रा और डायल 100 के पायलट यावर खान को जिला अस्पताल दमोह से जबलपुर रेफर किया गया है, जहां मेट्रो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि एएसआई का कटा हाथ नहीं जुड़ेगा। डॉक्टर के मुताबिक रेल हादसे में कटे किसी भी अंग को जोड़ने पर इंफेक्शन की आशंका रहती है।

-ड्राइवर भी हो गया घायल

ट्रेन से कटे युवकों की मौत की सूचना मिलने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। दोनों शवों का पंचनामा किया जा रहा था, तभी तीसरी लाइन से एक ट्रेन गुजरी, जिसकी चपेट में एएसआई मिश्रा आ गए और उनका एक हाथ कट गया। ट्रेन की टक्कर से डायल 100 के ड्राइवर यावर खान भी घायल हो गए थे।