हमारे बारें में..

त्रिकाल क्यों...?

त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।

देश को विचारशील, सवाल करने वाला, जिंदा, जगा हुआ बनाने की संकल्प के साथ जुड़िए त्रिकाल से। सियासत से, विपक्ष से, नौकरशाही से, समाज से, संगठनों से, जनता से, अपने आप से और देश से सवाल करिए।

मंच मौजूद है त्रिकाल

फरेब, मुद्दों से भरकाव, जनता की अनदेखी, सरोकार से बचते सियासी दलों, नौकरशाही को ललकारिए, फटाकरिये आप पास है त्रिकाल। जनता की आवाज, जन कारवा, जनबहस जन सरोकार के संघर्ष में शामिल हों, जनता को जगाकर चला दें। इसी भरोसे के साथ आपके सहयोग की अपेक्षा में आपका अपना त्रिकाल आपको समर्पित।

जय हिन्द

कशीनाथ शर्मा

रविंद्र दुबे

This site uses cookies. By continuing to browse the site you are agreeing to our use of cookies.