Jabalpur News :5 निजी स्कूलों पर कार्रवाई,31.5 करोड़ की अवैध फीस वसूली उजागर

जबलपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के पांच बड़े स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल इन स्कूलों ने छात्र-छात्राओं से फीस के माध्यम से 31 करोड़ रुपये ज्यादा वसूले हैं। जिला प्रशासन ने इन पांच स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। 

Nov 20, 2024 - 10:45
Nov 20, 2024 - 10:47
 2
Jabalpur News :5 निजी स्कूलों पर कार्रवाई,31.5 करोड़ की अवैध फीस वसूली उजागर
Action taken against 5 private schools in Jabalpur

शहर के निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मिली शिकायत की जांच में पांच निजी स्कूलों (Private Schools) द्वारा 31.5 करोड़ रुपए की अवैध फीस वसूली उजागर हुई है। यह रकम इन स्कूलों के संचालकों ने 52 हजार छात्रों (Students) से वसूल की थी। 

सेंट अगस्टीन स्कूल सगड़ा, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजयनगर,एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल, आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग एवं अशोका हॉल जूनियर एंड हाईस्कूल विजय नगर के संचालकों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए अवैध तरीके से वसूली गई फीस 30 दिन के भीतर अभिभावकों को वापस किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

30 दिन की मोहलत

इन स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और अवैध वसूली (Illegal recovery) की शिकायत अभिभावकों की ओर से की गई थी। जिस पर हुई जनसुनवाई में भी अभिभावकों ने पोल खोली थी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दो टूक कहा है कि छात्रों से वसूली गई यह अवैध फीस उनके अभिभावकों के खातों में ऑनलाइन लौटानी होगी। पांच निजी स्कूल संचालकों को 30 दिन की मोहलत दी गई है। फीस नहीं लौटाई तो कार्रवाई होगी।

24 स्कूलों की पकड़ी गई 166 करोड़ की अवैध फीस वसूली

जबलपुर जिले में अब तक 24 निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली का फर्जीवाड़ा (forgery) सामने आ चुका है। पहली बार मई 2024 में 11 निजी स्कूलों के अवैध फीस का पिटारा खुला था। जिसमें सामने आया कि हजारों छात्रों के अभिभावकों से 81 करोड़ रुपए, वहीं सितम्बर 2024 में आठ निजी स्कूल संचालकों द्वारा 74 हजार छात्रों से 54 करोड़ रुपए निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलने का खुलासा हुआ था। इस तरह अब अब तक 166 करोड़ रुपए की अवैध फीस वसूली पकड़ी जा चुकी है।