एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साजा की जानकारी 

बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया।

Feb 10, 2025 - 16:33
 25
एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साजा की जानकारी 
Actress turned Sadhvi Mamta resigned from the post of Mahamandaleshwar, information about the resignation was given on social platform Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया।

मैं 25 सालों से साध्वी-

वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे लेकर किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी। मुझे महामंडलेश्वर का पद सम्मानित रूप से दिया गया था, लेकिन यह कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया। चाहे वह शंकराचार्य हों, या कोई और। मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था। ममता ने यह भी कहा कि हालांकि मेकअप और बॉलीवुड से इतनी दूरी बनाना कठिन होता है, उन्होंने 25 साल तक तपस्या की है और खुद को गायब रखा। उन्होंने कहा, मुझे लेकर लोग प्रतिक्रिया देते हैं कि मैं क्या करती हूं, लेकिन नारायण तो संपन्न हैं और महायोगी हैं। देवता भी मेरे सामने अपने श्रंगार में आए थे।

अपने गुरु के बारे में कहा-

अपने गुरु के बारे में बात करते हुए ममता ने कहा, मेरे गुरु स्वामी चैतन्य गगन गिरी महाराज हैं, जिनके साथ मैंने 25 साल तपस्या की। उनके बराबरी में कोई नहीं है। मैं किसी कैलाश या हिमालय जाने की जरूरत नहीं समझती, ब्रह्मांड मेरे सामने है।

पैसे के लेन-देन का भी आरोप-

ममता ने यह भी कहा कि पैसे के लेन-देन के बारे में उन्हें 2 लाख रुपए मांगे गए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास यह रकम नहीं है। इसके बाद महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपनी जेब से 2 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने 4 करोड़ या 3 करोड़ जैसी बातों में कोई भाग नहीं लिया और 25 साल से चंडी की पूजा की है, जो उन्हें संकेत देती रही कि उन्हें इन सभी चीजों से बाहर होना चाहिए।