पेरिस के बाद अब मुंबई में होगा एशिया का सबसे बड़ा एआई इवेंट
हाल ही में पेरिस में एआई का ऑक्शन समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें दुनिया भर के देशों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचे थे।

हाल ही में पेरिस में एआई का ऑक्शन समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें दुनिया भर के देशों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचे थे। अब, फ्रांस के बाद भारत में एशिया का सबसे बड़ा एआई इवेंट होने जा रहा है, जो मुंबई में आयोजित होगा।
24 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुम्बई टेक वीक 2025 की तारीखों का ऐलान किया है। यह इवेंट 24 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा, यानी लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी दिग्गजों के साथ-साथ बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इवेंट का पूरा शेड्यूल भी जारी किया है। इस दौरान 24 फरवरी से 27 फरवरी तक मुंबई के विभिन्न हिस्सों में वर्कशॉप्स और इंटरेक्टिव सेशन होंगे। 28 फरवरी और 1 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इवेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार ने टेक एंटरप्रेन्योर ऑफ मुंबई के साथ साझेदारी की है और तीन प्रकार की टिकटों की घोषणा की है। स्टूडेंट टिकट की कीमत 1,499 रुपये, प्रो टिकट की कीमत 9,999 रुपये, और ङ्कढ्ढक्क टिकट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
मुख्य फोकस-
इवेंट का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहेगा। इसके अलावा, स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर, एआई रिसर्च और जॉब क्रिएशन पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने एंटरप्रेन्योर, रिसर्चर और टेक्नोलॉजिस्ट से इस इवेंट में भाग लेने की अपील की है।
स्पीकर्स की लिस्ट-
स्पीकर्स की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखर, रिलायंस जियो के चेयरमैन अनंत अंबानी, सेल्फोर्स की सीईओ अरुंधती भट्टाचार्य, जियो स्टार के वाइस चेयरमैन उदय शंकर, राहुल द्रविड़, सुनील शेट्टी, करण जौहर जैसी जानी मानी हस्तियां शामिल हैं।