अच्छी ओपनिंग के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम, 162 के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट
नागपुर में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरूआत की। लेकिन फिर लड़खड़ा गई और 30 ओवरों के खेल 162 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।

नागपुर में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरूआत की। लेकिन फिर लड़खड़ा गई और 30 ओवरों के खेल 162 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की ओर से पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा ने दो विकेट झटके। जबकि जो रूट को रवीन्द्र जड़ेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के सामने वनडे सीरीज में पलटवार करने की चुनौती है। सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
विराट नहीं खेल रहे मैच, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू-
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इस दौरान फैंस को हैरानी हुई जब यशस्वी को कैप दी गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि शुभमन गिल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनके दाएं घुटने में तकलीफ है। उन्हें इस बारे में बुधवार रात को जानकारी मिली थी और कोहली ने रोहित से अपनी समस्या साझा की थी, जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन के करीब थे और उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 94 रन की जरूरत थी, लेकिन इस मैच में उन्हें यह मौका नहीं मिला। टॉस से पहले कोहली को वॉर्मअप करते देखा गया, लेकिन वह उदास नजर आ रहे थे और उनके दाएं घुटने पर बैंड बांधा हुआ था। कोहली के नहीं खेलने पर अब रोहित और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल में से कोई एक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नंबर आ सकता है। ऋषभ पंत की जगह राहुल को तरजीह दी गई है, जो वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पहले विकेटकीपर होंगे। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है, जो 19 फरवरी से शुरू होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
इंग्लैंड:बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।