आखिर कौन कर रहा शातिर मुकुल की मदद, सीसीटीवी में दिखा बदला हुआ हुलिया

जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी डबल मर्डर के मुख्य संदिग्ध मुकुल की मदद कौन कर रहा है, ये सवाल धीरे-धीरे पहेली बनता जा रहा है। खाते फ्रीज होने के बाद भी आरोपी मुकुल और नाबालिग लड़की देश भर में घूम रहे हैं। ऐसा कैसे मुमकिन हो रहा है, ये किसी की समझ में नहीं आ रहा है। 

May 6, 2024 - 15:43
 17
आखिर कौन कर रहा शातिर मुकुल की मदद, सीसीटीवी में दिखा बदला हुआ हुलिया
After all, who is helping the vicious Mukul, changed appearance seen in CCTV

घटना को डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत गया। लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हबाहर है। आरोपियों को पुलिस की एक्टिविटीज की अपडेट भी आसानी से पता चल रही हैं तभी तो वो पूरी फोर्स को चकमा दे रहा है। 11 अप्रैल को वह मथुरा में घूमता नजर आया था और उसके साथ मृतक की नाबालिग बेटी भी थी। पुलिस जब तक पहुँची दोनों फुर्र हो गए। 

पूरी प्लानिंग से कर रहा काम-

सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 वर्षीय पुत्र तनिष्क की हत्या के मामले में फरार आरोपी मुकुल पुलिस लगातार अपने इशारों पर नचा रहा है। ज्ञात हो 14-15 मार्च की दरम्यानी रात रेलवे कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 363-3 में रहने वाले रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा, उनके बेटे तनिष्क की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। जाँच के दौरान कॉलोनी में रहने वाले एक अन्य रेलवे अधिकारी राजपाल सिंह के बेटे मुकुल को  हत्या का आरोपी पाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार कहा गया कि वारदात के बाद दोपहर में वह अपनी मोपेड लेकर कॉलोनी से निकला था, उसके पीछे मृतक की नाबालिग बेटी भी निकली थी फिर दोनों मोपेड पर सवार होकर फरार हो गए थे।बताया गया है कि मथुरा के सीसीटीवी कैमरों में देखा गया कि आरोपी मुकुल का हुलिया बदल लिया है। वहीं नाबालिग गोल टोपी पहने हुए है। लोकेशन के अनुसार, दोनों 10 अप्रैल की दोपहर मथुरा पहुँचे थे, वहाँ दो से तीन दिन रुके थे, उसके बाद वे कहाँ गए इसका पता नहीं चल सका। 

कब तक चलेगी ये लुका-छिपी-

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आखिर ये लुका-छिपी का खेल कब तक चलेगा, क्योंकि एक दिन पकड़ा जाना तय है। कहा यह भी जा रहा है कि शातिर दिमाग मुकुल के पास कोई न कोई योजना जरूर होगी और उसी के तहत वो काम कर रहा है। हालांकि अब पुलिस मुकुल के करीबियों पर भी नजर रख रही है। सूत्रों का कहना है कि मुकुल तभी अपनी लोकेशन ऑन करता है,जब उसे पुलिस को चकमा देना होता है। अभी भी 11 अप्रेल के बाद से मुकुल की लोकेशन पुलिस के पास नहीं आई है। आरोपी अपनी जगह छोड़ने के पहले पुलिस को लोकेशन देने के लिए फोन चालू करता है।