नाबालिग छात्रा को मौत के घाट उतारकर सिरफिरे आशिक ने खुदकुशी की, पुलिस को जंगल में मिला आरोपी का शव 

चरगवां के कुलोन में घर में घुसकर छात्रा की हत्या का पटाक्षेप हो गया। चरगंवा पुलिस 48 घंटे से 16 वर्षीय छात्रा की हत्या कर भागने वाले 21 वर्ष के यशवंत उर्फ ईशु पटेल को खोज रही थी। शनिवार की सुबह उसका शव कुड़ारी पिपरिया के जंगल में पहाड़ के नीचे से बरामद कर लिया।

Jul 6, 2024 - 15:41
 11
नाबालिग छात्रा को मौत के घाट उतारकर सिरफिरे आशिक ने खुदकुशी की, पुलिस को जंगल में मिला आरोपी का शव 

चरगवां के कुलोन में घर में घुसकर छात्रा की हत्या का पटाक्षेप हो गया। चरगंवा पुलिस 48 घंटे से 16 वर्षीय छात्रा की हत्या कर भागने वाले 21 वर्ष के यशवंत उर्फ ईशु पटेल को खोज रही थी। शनिवार की सुबह उसका शव कुड़ारी पिपरिया के जंगल में पहाड़ के नीचे से बरामद कर लिया। ईशु का जहां शव मिला वहीं पास में ही जहर की पुड़िया भी मिली है, इससे आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

चाकू मारा और जंगल की ओर भागा था आरोपी 

चरगंवा पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी। यह मामला 4 जून की है। छात्रा अपने नाना-नानी के घर पर थी। आरोपित ईशु पटेल ने नाबालिग को चाकू मारा और जंगल की ओर भाग निकला। छात्रा की मौसी ने पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगा। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा की हत्या के बाद से पुलिस ईशु पटेल की तलाश में जुट हुई थी। सिवनी पुलिस की मदद से चरगंवा और सिवनी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने कुड़ारी पिपरिया के जंगल में पहाड़ के नीचे ईशु का शव पाया। पास में जहर का पैकेट मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि ईशु छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और उसने छात्रा का नंबर ब्लॉक कर दिया था। गुरुवार को छात्रा घर के बाहर काम कर रही थी, बात करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने मना कर दिया तो चाकू से हमला कर दिया था। छात्रा के परिजनों ने बताया कि ईशु का घर आना-जाना सामान्य था और किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है। चरगवां के कुलोन में घर में घुसकर छात्रा की हत्या के आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल में छानबीन कर रही थी। ग्रामीणों को आरोपित के जंगल में ही छिपे होने की आशंका थी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलग-अलग दल उसके स्वजन और मित्रों से पूछताछ की। आरोपित के बारे में यह भी पता चला था कि आरोपित गुजरात में मजदूरी करने के लिए गया था। गुजरात भी भागने की आशंका जताई गई थी।

घर पर अकेली थी छात्रा-

गुरुवार को किशोरी की गांव के ही रहने वाले यशवंत पटेल उर्फ ईशू पटेल ने चाकू से वार करके हत्या कर दी थी। किशोरी कुलोन में अपनी मौसी के घर पर रहकर कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। किशोरी गुरुवार को स्कूल नहीं गई थी। वह घर पर अकेली थी तभी आरोपित घुसा और उस पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था। किशोरी की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तुरंत अस्पताल गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही सांस टूट गई। आरोपित को लोगों ने गांव से लगे जंगल की ओर भागते देखा था।