मंदिर में अमीषा पटेल का दीदार कर, सेल्फी के लिए बावले हुए बाबा 

अमीषा पटेल महाशिवरात्रि के अवसर पर जुहू के शिव मंदिर में महादेव के दर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, वहां पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह घिर गईं। इसके अलावा, एक साधु भी उन्हें परेशान करने लगा और सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे पड़ गया। इस कारण अमीषा थोड़ी घबराई हुई नजर आईं और किसी तरह अकेले ही भीड़ से बाहर निकल पाई।

Feb 27, 2025 - 12:24
Feb 27, 2025 - 13:22
 16
मंदिर में अमीषा पटेल का दीदार कर, सेल्फी के लिए बावले हुए बाबा 
After seeing Amisha Patel in the temple Baba went crazy for selfie

अमीषा पटेल महाशिवरात्रि के अवसर पर जुहू के शिव मंदिर में महादेव के दर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, वहां पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह घिर गईं। इसके अलावा, एक साधु भी उन्हें परेशान करने लगा और सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे पड़ गया। इस कारण अमीषा थोड़ी घबराई हुई नजर आईं और किसी तरह अकेले ही भीड़ से बाहर निकल पाई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

अमीषा पटेल के इस वीडियो पर उनके फैंस ने कई कमेंट्स किए हैं, और वे भीड़ के व्यवहार को देख कर चकित हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कुछ साधु अमीषा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, और उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। यह देख, सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत उनकी मदद की और साधुओं को पकड़ कर वहां से बाहर किया।

यूजर्स ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "साधु होकर भी हीरोइन के पीछे, भगवान में मन नहीं है।" वहीं, एक फैन ने यह भी लिखा, "बाबाओं का काम होता है भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाना, लेकिन ये तो अमीषा पटेल को ही रास्ता दिखाने चल पड़े, क्या ऐसा भी होता है?" एक और यूजर ने कमेंट किया, "ये साधु भी सेल्फी ले रहे हैं? कमाल है।" इस सब को देख अमीषा पटेल ने सिक्योरिटी गार्ड का धन्यवाद किया और कंधे पर हाथ रखकर उन्हें थपकी दी।

अमीषा पटेल के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, वह 2023 में सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' में दिखाई दी थीं। इसके बाद, वह फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' में भी नजर आईं। फिलहाल, एक्ट्रेस ने अपना कोई नया प्रोजेक्ट अभी तक अनाउंस नहीं किया है।