पति पर थप्पड़ बरसाने के बाद पत्नी ने लिया यू टर्न- कहा, हो गई गलती
हाल ही में मध्यप्रदेश के सतना से एक घटना वायरल हुई थी जहा पत्नी अपने पति पर एक के बाद एक थप्पर्ड मारती दिखी थी। जिसके बाद यहाँ मामला सुर्खियों में आ गया था।

लोकेश ने अपनी पत्नी, सास और साले पर लगाए थे आरोप
हाल ही में मध्यप्रदेश के सतना से एक घटना वायरल हुई थी जहा पत्नी अपने पति पर एक के बाद एक थप्पर्ड मारती दिखी थी। जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था। इस घटना के बाद हर्षिता ने अपने कृत्य पर पछतावा जताते हुए माफी मांगी है। लोकेश ने अपनी पत्नी, सास और साले पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, साथ ही घटना का CCTV वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया था।
क्या है पूरा मामला-
लोकेश ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से पत्नी और उसके परिवार ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी। लोकेश ने यह भी कहा कि हर्षिता ने कई बार झूठे मुकदमों की धमकी दी और शारीरिक हिंसा की घटनाएं भी घटीं।
20 मार्च को हुई मारपीट का CCTV वीडियो सामने आया, जिसमें लोकेश अपनी पत्नी से बचने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा हैं, जबकि हर्षिता उन्हें बेरहमी से पीट रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोकेश ने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: बर्बरता से महिला ने की अपने पति की पिटाई
पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आरोपी परिवार के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), और 351(5) के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं।
हर्षिता ने मांगी माफ़ी-
वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की। उसने कहा, "मैंने अपने पति पर हाथ उठाने की गलती की। यह सब बहस के कारण हुआ था। मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं और तलाक नहीं चाहती हूं।"
हर्षिता ने आगे कहा, "मेरे पति ने मुझे उल्टा-सीधा कह दिया था, जिससे बहस हो गई। गलती से मैंने हाथ उठा दिया। मैं सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं और वादा करती हूं कि आगे से ऐसी कोई गलती नहीं होगी।"
सोशल मीडिया पर बहस का माहौल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। वीडियो में लोकेश की मिन्नतें और हर्षिता की बेरहमी से पीटने की छवि ने लोगों के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं।
यह मामला न केवल व्यक्तिगत विवाद को उजागर करता है बल्कि घरेलू हिंसा और इसके समाज पर प्रभाव को भी सामने लाता है। कोर्ट के फैसले का अब सभी को इंतजार है।