एयर इंडिया इन एक्शन...छुट्टी पर गए सारे विमान कर्मियों को निकाला
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिना किसी नोटिस के सामूहिक तौर पर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के 100 से ज्यादा कैबिन क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव लगाकर छुट्टी ले ली,
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिना किसी नोटिस के सामूहिक तौर पर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के 100 से ज्यादा कैबिन क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव लगाकर छुट्टी ले ली, जिसकी वजह से मंगलवार रात से एयरलाइन को अपनी 90 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ीं। इसके चलते हजारों यात्री परेशान हुए। दरअसल, सीनियर कैबिन क्रू मेंबर्स का एक ग्रुप एचआर पॉलिसी में हुए बदलाव को लेकर विरोध जताने के लिए छुट्टी पर चला गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का विलय होने वाला है। इस विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब एयरलाइन में कैबिन क्रू के लिए हाइरिंग भी शुरू कर दी है। इस बात को लेकर कुछ कैबिन क्रू नाराज चल रहे हैं। छुट्टी पर जाने वाले कैबिन क्रू मेंबर्स को ईमेल कर टर्मिनेट करने की जानकारी दी गई है। एयरलाइन ने ईमेल में कहा है कि क्रू मेंबर्स बिना किसी कारण जानबूझकर गैरहाजिर हुए। अनुपस्थित होने की कोई खास वजह भी नजर नहीं आ रही है। बड़े पैमाने पर सिक लीव लेना नियमों का उल्लंघन है।