अक्षय की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज  

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

Jun 18, 2024 - 15:57
 22
अक्षय की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज  
Akshay's film Sarfira will be released on July 12

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

जानिए क्या है ट्रेलर में-

फिल्म की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज से होती है, मेरा नाम वीर म्हात्रे है मैं जरंडेश्वर के पास एक गांव से हूं। अभिनेता फिल्म में पूरी तरह से कर्ज में डूबे हुए हैं। ट्रेलर में अक्षय ने कहा, अगर भूल से कोई पैसा आता है, तो वो कर्जे देने में चला जाता है। इसके बाद राधिका मदान उनसे कहती हैं कि मतलब उनके पास कुछ भी नहीं। इसपर वो कहते हैं कि उनके पास बिजनेस आइडिया है। फिल्म में सरफिरे के अंदाज में नजर आए खिलाड़ी कुमार की अदाकारी ने सबका दिल छू लिया।
अक्षय हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश यानी कि परेश रावल से मिलकर अपना बिजनेस आइडिया साझा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। वह चाहते हैं कि उन्हें एक मौका दिया जाए, ताकि आम आदमी भी आसमान छू सके। इसके बाद परेश रावल की आवाज आती है, हर पंक्षी जिसके पर होते हैं, जरूरी नहीं कि वो उड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर वीर म्हात्रे का परिवार उनको भरोसा दिलाता है कि वो जो कहता है, वो करके दिखाता है। इसके बाद अक्षय फिर से उड़ान भरते हैं और आम आदमी के लिए आवाज उठाते हैं। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे-:

https://www.youtube.com/watch?v=8Iy2geJD8HY&ab_channel=AbundantiaEntertainment

इस दिन दस्तक देगी सरफिरा-

सरफिरा का ट्रेलर वाकई बेहद दमदार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर साझा कर लिखा, सपने वो नहीं, जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं, जो आपको सोने नहीं देते। एक ऐसे ही सपने की कहानी है सरफिरा। ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।