मुझ पर सारे आरोप झूठे, मुझे फंसाया गया
12 दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर आए बालाघाट पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि मुझे झूठे तथ्यों और आरोपों पर फंसाया गया।

12 दिनों बाद जेल से बाहर आए बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 12 दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत के बाद बाहर आए बालाघाट पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि मुझे झूठे तथ्यों और आरोपों पर फंसाया गया। सीसीटीवी देख सकते हैं कहीं भी मैंने मारपीट नहीं की।
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि एक बड़ा सिंडिकेट और माफिया धान खरीदी में घोटाला कर रहा है। ये सिर्फ बालाघाट ही नहीं बल्कि जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी समेत पूरे महाकौशल में सक्रिय है। इसकी एसआईटी जांच की जानी चाहिए।
पूर्व सांसद ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार से जुड़े कई जनप्रतिनिधि इस घोटाले के मुख्य कर्ता धर्ता हैं। उन्होंने एलान किया कि यदि सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मिली जमानत, धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट के आरोप का मामला