update पनागर के कैनाल में डूबा आजाद नगर मोहरिया का अल्ताफ, तीन डूबे, दो बचे, एक की तलाश जारी

Jul 19, 2024 - 16:48
Jul 19, 2024 - 19:05
 700
update पनागर के कैनाल में डूबा आजाद नगर मोहरिया का अल्ताफ, तीन डूबे, दो बचे, एक की तलाश जारी
update पनागर के कैनाल में डूबा आजाद नगर मोहरिया का अल्ताफ, तीन डूबे, दो बचे, एक की तलाश जारी

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पनागर तहसील स्थित जलगांव तेंदनी कैनाल में एक युवक के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि कैनाल में डूबने वाला युवक जबलपुर के आजाद नगर मोहरिया निवासी शहादत सेंटिंग वालों का पुत्र मोहम्मद अल्ताफ है। जो अपने दो अन्य साथियों से साथ किसी काम से पनागर गया था। तीनों युवक कैनाल के पास नहाने के लिए पहुंचे। जहां पर पानी के तेज बहाव के चलते तीनों डूबने लगे। दो युवक तो बच गए। लेकिन अल्ताफ बहते हुए दूर निकल गया। अल्ताफ के डूबने की सूचना पनागर थाने को दी गई है। खबर लिखे जाने तक अल्ताफ के साथी ही अपने तरीके से उसकी खोज बीन में जुटे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाव दल को सूचित कर दिया है। डूबे युवक अल्ताफ की तलाश जारी है। 

update...

देर शाम तक बचाव दल युवक की तलाश करता रहा, लेकिन वो नहीं मिला। शाम के गहराते अंधेरे में युवक की तलाश मुमकिन नहीं थी इसलिए पुलिस और बचाव दल की टीम ने अगले दिन सुबह युवक को तलाश करने का निर्णय लिया। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।