बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बने अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं, और उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है।

Mar 20, 2025 - 16:25
 16
बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बने अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan becomes highest tax paying actor in Bollywood
  • शाहरुख खान को छोड़ा पीछे,
  • भरा 120 करोड़ रुपए का टैक्स 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं, और उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंची, जिस पर उनकी टैक्स देनदारी 120 करोड़ रुपये रही। उन्होंने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स का भी भुगतान किया। अमिताभ बच्चन, 82 साल की उम्र में भी, भारतीय सिनेमा की प्रमुख फिल्मों में काम करने और ब्रांड एंडोर्समेंट से एक प्रसिद्ध और मांग में रहने वाले अभिनेता बने हुए हैं।

इन शोज से होती है कमाई-

अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे शो से होती है, जिसे वह दो दशकों से होस्ट कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए थे, जो इस साल उनके टैक्स योगदान में 69% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

82 साल की उम्र में भी दबदबा-

अमिताभ बच्चन, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता हैं, ने छह दशकों से ज्यादा समय तक फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभाई है। 82 साल की उम्र में भी वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं, और उनकी हालिया फिल्म 'कल्कि 2898 ई.' है। वह जल्द ही 'कल्कि 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और 2025 में नए रोमांचक प्रोजेक्ट साइन करने के लिए तैयार हैं।

साल 2025 की शुरुआत में, अमिताभ बच्चन ने ओशिवारा में स्थित क्रिस्टल ग्रुप की आवासीय परियोजना अटलांटिस में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा। यह संपत्ति 1.55 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें 4, 5 और 6 बीएचके वाले फ्लैट शामिल हैं।