Jabalpur विक्टोरिया अस्पताल की लापरवाही उजागर,तीन माह से इलाज ना मिलने से बुजुर्ग की मौत

जिला अस्पताल विक्टोरिया में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहा एक बीमार बुजुर्ग को 3 माह से इलाज नहीं मिला ओर इलाज के अभाव मे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस घटना से विक्टोरिया अस्पताल की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे है |  

Nov 22, 2024 - 10:46
 9
Jabalpur विक्टोरिया अस्पताल की लापरवाही उजागर,तीन माह से  इलाज ना मिलने से बुजुर्ग की मौत
An elderly man died after not receiving treatment for three months at Victoria Hospital

जबलपुर जिला विक्टोरिया अस्पताल (Victoria Hospital) में सागर जिले से दिलीप सोनी नाम का बुजुर्ग अपना इलाज करने के लिए आया था परंतु उसके कोई अपने ना होने के चलते वह इलाज करने में सक्षम नहीं हो पा रहा था जिसके चलते हुए डॉक्टर को विनती कर करके थक गया था आखिरकार आईसीयू (ICU) वार्ड के बाहर पड़ी बेंच में उसने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग का एक वीडियो और मैं सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था जिसमें वह बता रहा था कि वह सागर जिले से आया है और 3 महीने हो गए हैं उसकी इलाज नहीं मिला है। 

गरीब नवाज कमेटी ने कराया अंतिम संस्कार 

जिला अस्पताल विक्टोरिया इलाज करने पहुंचे मरीजों ने आईसीयू वार्ड के बाहर पड़ी बेंच में कंबल उड़े एक व्यक्ति को दिखा जब उससे पूछ परख करना चाहिए तो देखा कि मृत्यु हो चुकी थी,लोगों की सूचना पर पहुचे गरीब नवाज कमेटी के सदस्यों ने उसके परिजनों का पता लगाया लेकिन परिजनों का जबलपुर में हो ना पाया गया जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली द्वारा शमशान घाट ले जाकर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) कराया गया। 

बड़ी बात यह है कि आखिर जब जबलपुर संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल विक्टोरिया में इलाज करने आ रहे मरीजों के साथ इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है तो अन्य जो लोकल मरीज वहां इलाज कर रहे हैं उनका क्या हाल होता होगा।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।