कनाडा में हिंदूवादियों का फूटा आक्रोश, पीएम ट्रूडो के घर का किया घेराव
कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा मंदिरों पर हमला कर हिन्दुओं को निशाना बनाने की बढ़ती घटना को लेकर कनाडा में रह रहे भारतीयों ने राजधानी टोरंटो सहित अलग-अलग स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन किया |
कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा मंदिरों पर हमला कर हिन्दुओं को निशाना बनाने की बढ़ती घटना को लेकर कनाडा में रह रहे भारतीयों ने राजधानी टोरंटो सहित अलग-अलग स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं हजारों भारतीयों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आवास का घेराव किया। दूसरी ओर हजारों भारतीय ब्रैम्पटन स्थित उस मंदिर भी पहुंचे, जहां चरमपंथियों ने हमला किया था। यहां भी हिंदुओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उधर जगह-जगह हिन्दूवादियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
15 दिन चलेगा आंदोलन-
हिन्दूवादी संगठनों ने नारे लगाते हुए कहा कि अब यह आंदोलन थमेगा नहीं। हम भारतीयों को एकजुट होना होगा, ताकि खालिस्तानी चरमपंथी ताकतें यहां सिर न उठा सके। यहां रहने वाले भारतीयों ने लगातार 15 दिन तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
4 खालिस्तानी गिरफ्तार-
कनाडा में मंदिर पर हुए हमले के बाद चौतरफा घिरी ट्रूडो सरकार ने खालिस्तानी चरमपंथियों पर शिकंजा कसते हुए मंदिर पर हमला करने वाले 4 खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिसकर्मी सहित 4 सस्पेंड-
कनाडा में मंदिर पर हुए हमले के बाद चौतरफा आरोपों से घिरे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मंदिर पर हमले रोकने में नाकाम 3 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही एक पुलिसकर्मी, जिसने स्वयं मंदिर में प्रदर्शन किया था, को भी सस्पेंड कर दिया था।
भारत में भी विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी-
मंदिर पर किए गए हमले और श्रद्धालुओं की पिटाई को लेकर देश के कई शहरों में हिन्दूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की कि हम हिन्दुस्तानी हैं झुकेंगे नहीं।