महिला पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से आक्रोश, पटवारियों ने दी प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

साथी महिला पटवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एफआईआर दर्ज़ किए जाने से पटवारी भड़क उठे हैं।

Apr 29, 2025 - 16:57
 172
महिला पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से आक्रोश, पटवारियों ने दी प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
Anger over filing of case against female Patwari, Patwaris warned of statewide strike

जबलपुर/- साथी महिला पटवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एफआईआर दर्ज़ किए जाने से पटवारी भड़क उठे हैं। मंगलवार को जबलपुर के सभी पटवारियों ने आपात बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की और आए दिन पटवारियों के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। पटवारियों का कहना है कि उनका काम अर्ध न्यायिक स्तर का है ऐसे में उनके खिलाफ आए दिन एफआईआर दर्ज होने से उनके काम प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें बेवजह मुकदमे बाजी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को पटवारी भरेंगे हुंकार -

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जागेन्द्र पीपरी, मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री लाल बहादुर सिंह बघेल सहित अन्य पटवारियों की उपस्थिति में आज भी बैठक में तय किया गया है कि शुक्रवार को जबलपुर के तमाम पटवारी हुंकार भरेंगे और प्रदेश के आर्थिक अपराध ब्यूरो के महानिदेशक और प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम पत्र भेजकर उनके खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों पर अपना रोष जताने के साथ ही महिला पटवारी के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की आवाज बुलंद करेंगे। पटवारियोंका कहना है कि उनके खिलाफ यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत आती है तो विभागीय जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर ही एफआईआर दर्ज की जाए जबकि देखने में ये रहा है कि एक छोटी सी शिकायत पर उनके खिलाफ सीधे थाने में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।