Manipur News :गुस्साई भीड़ ने मंत्रियों और विधायकों के घर मे लगाई आग,कई इलाकों मे कर्फ्यू

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा का दौर शुरू हो गया है। तीन बच्चों और तीन महिलाओं को मौत के बाद नाराज लोगों ने मंत्रियों और विधायकों के घर मे आग लगा दी। राज्य के कई इलाकों मे बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है। और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

Nov 17, 2024 - 11:30
Nov 17, 2024 - 11:31
 3
Manipur News :गुस्साई भीड़ ने मंत्रियों और विधायकों के घर मे लगाई आग,कई इलाकों मे कर्फ्यू
Angry mob set fire to the houses of ministers and MLAs

मणिपुर एक बार फिर जल रहा है। जिरीबाम (Jiribam) में पिछले दिनों अगवा किए गए एक ही परिवार के तीन बच्चों और तीन महिलाओ के शव असम (Assam) मणिपुर (Manipur) सीमा पर मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोग सड़कों पर उतार आए।

गुस्साई भीड़ ने तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घर में आग लगा दी मुख्यमंत्री (CM) के निजी सचिव के आवास पर भी हमले का प्रयास किया गया। लोगों ने कार और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की। 

कई इलाकों मे बेमियादी कर्फ्यू 

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद (Internet service shut down) कर दी गई है। अगले आदेश तक शहर में पूरी तरह से कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। इंटरनेट और मोबाइल सर्विस को 2 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

इम्फाल में हालात को काबू करने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों की तैनात किया गया है।  फ्लैग मार्च निकाला गया। भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान 8 लोग घायल हुए हैं। 

अब तक 23 की गिरफ्तारी

घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंफाल (Imphal) पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।  जिनके पास से 32 पिस्टल, एसबीबीएल के 07 राउंड, 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एसएसपी/सीओ को तैनात किया गया है।  वही वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रहे है।